रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी टेंपो ट्रेवलर 12 की मौत,11 घायल
रुद्रप्रयाग,रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी टेंपो ट्रेवलर 12 की मौत,13 घायल।उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। राज्य के पर्वतीय इलाकों में रोज ही सड़क हादसों को खबरें आ रही हैं। शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यहां 23 सवारियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित हो कर 200 मीटर गहरी खाई में पलटते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।11 घायल हो गए जिनमें से 7 गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।
एसडीआरएफ व पुलिस की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू और बचाव में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़िए- डिस्कॉम तकनीशियन कर्मी के साथ मारपीट
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रुद्रप्रयाग से पांच किलोमीटर आगे बद्रीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर सड़क से 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन,जिला आपदा प्रबंधन,एस डीआरएफ मौके पर पहुंचे तथा अन्य टीम के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग, मची अफरातफरी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ, स्थानीय प्रशासन व एसडी आर एफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है, ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
