Doordrishti News Logo

सड़क हादसे में बीएसएफ मुख्य आरक्षक की मौत

अन्य सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

जोधपुर,सड़क हादसे में बीएसएफ मुख्य आरक्षक की मौत।सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में तैनात मुख्य आरक्षक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वहीं दो अन्य सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।संबंधित थाना पुलिस की तरफ से कार्रवाई कर शव सौंपे गए।

यह भी पढ़ें – संभागीय आयुक्त मेहरा ने परिंडे लगाकर दिया सेवा का संदेश

मंडोर पुलिस ने बताया कि बीएसएफ एसटीसी के निरीक्षक नरेशसिंह राणा ने रिपोर्ट दी कि बीएसएफ एसटीसी में अनिल कुमार पुत्र मांगेराम मुख्य आरक्षक पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से हरियाणा हिसार कानवारी हंसी के रहने वाले थे। शनिवार की अल सुबह वे अपनी गार्ड कमाण्ड ड्यूटी खत्म कर किराए के मकान बालसमंद नयाबास की तरफ जा रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाद में उन्हें अस्पताल में लाया गया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दूसरी तरफ मोरटूका लूणी निवासी ओमाराम पुत्र बुधाराम देवासी की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह अपने परिचित श्रीराम पुत्र भींयाराम देवासी और शैतानाराम के साथ में अलग अलग बाइक पर मोरटूका सरहद से निकल रहे थे। शैातानाराम बाइक चला रहा था और श्रीराम पीछे बैठा था। जोधपुर सरहद की तरफ शैताना राम बाइक से नियंत्रण खो बैठा और वह सडक़ से उतर कर गिर गई। जिस पर श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बाद मेें अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। ओमाराम ने शैतानाराम के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के तहत योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

खारडा मेवासा करवड़ निवासी अजाराम पुत्र मंगलाराम मेघवाल ने मथानिया पुलिस को बताया कि उसका भाई बाइक लेकर नेवरा- मथानिया रोड से निकल रहा था। तब वह दुर्घटना में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

Related posts: