Doordrishti News Logo

अपार्टमेंट के बाहर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली चोरी

जोधपुर,अपार्टमेंट के बाहर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली चोरी।शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ नगर में एक अपार्टमेंट के बाहर से ट्रेक्टर ट्राली चोरी हो गई। ट्राली चोर का पता नहीं लगा है। मालिक ने महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – बच्चों के झगड़े के बाद दो पक्ष के लोगों में तनाव,लाठी भाटा चले

महामंदिर पुुलिस ने बताया कि मारवाड़ नगर निवासी रघुवीरसिंह पुत्र दिलीप सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसने अपनी एक ट्रेक्टर ट्राली 3 जून को मारवाड़ नगर में एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन वह अपने स्थान पर नहीं मिली। महामंदिर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से ट्राली चोरी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related posts: