चोर नगदी और आभूषण ले गया
भाई के निधन पर परिवार बाहर गया
जोधपुर,चोर नगदी और आभूषण ले गया। शहर के अंदरूनी क्षेत्र नई सडक़ स्थित एक होटल के पीछे थलियों का बास में मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग निधन पर बाहर गए थे। रात को लौटे तब चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से बीस हजार की नगदी और सोने की रिंग ले गए। इस बारे में सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – जीत कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को समर्पित-शेखावत
थलियों का बास सिटी पैलेस होटल के पीछे रहने वाली शिल्पा पुत्री रामेश्वर देवड़ा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई के निधन पर परिवार के लोग बाहर चले गए। घर सूना था। रात आठ बजे वापिस लौटे तो ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर घर से बीस हजार की नगदी के साथ सोने की दो रिंग चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews