Doordrishti News Logo

रेलकर्मियों का सतर्क रहकर कार्य करने का आह्वान

  • सुरक्षित रेल संचालन
  • उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ का भीलड़ी-लूनी रेल खंड का गहन निरीक्षण
  • जांची यात्री सुविधाएं
  • संरक्षा संवाद में सेफ्टी से जुड़े कर्मचारियों से किया सीधा संवाद
  • संरक्षा निर्देशिका का लोकार्पण

जोधपुर,रेलकर्मियों का सतर्क रहकर कार्य करने का आह्वान। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा है कि सुरक्षित रेल संचालन के विशेषकर संरक्षा से जुड़े रेलकर्मियों को सदैव सतर्क रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें – प्रचंड जीत को लेकर हमें पहले दिन से विश्‍वास-शेखावत

सोमवार को जोधपुर मंडल के भीलड़ी-लूनी रेल खंड के एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के तहत मारवाड़ भीनमाल रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संवाद कार्यक्रम में सेफ्टी से जुड़े कार्मिकों को संबोधित करते हुए अमिताभ ने कहा कि सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए संरक्षा संवाद सबसे सशक्त माध्यम है।

https://youtu.be/rzBrN1O2H5chttps://youtu.be/rzBrN1O2H5c

उन्होंने यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संरक्षा नियमों की जानकारी व किसी भी शॉर्टकट की प्रवर्ति नही अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेलकर्मियों को रेल संचालन तंत्र को ओर अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही रेल प्रणाली को दुर्घटना मुक्त बनाने की दिशा में सतर्क होकर काम करना होगा। कार्यक्रम में ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लेकर महाप्रबंधक से सीधा संवाद किया।

प्रारंभ में उन्होंने संरक्षा निर्देशिका का लोकार्पण किया। सहायक इंजीनियर ट्रैक कमल किशोर कामरा ने संरक्षा नियमों की जानकारी दी तथा टीआई मनोज शर्मा ने संचालन किया।एमडी चारण ने निर्देशिका के विषयों पर प्रकाश डाला तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारु ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें – आईजी विकास कुमार व संभागीय आयुक्त मेहरा बाड़मेर रवाना

इन स्टेशनों का निरीक्षण कर जांची यात्री सुविधाएं
निरीक्षण दौरे के तहत महाप्रबंधक अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय व मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भीलड़ी, ओढवा,धनेरा,रानीवाड़ा,मारवाड़ भीनमाल,मोदरान,मारवाड़ बागरा, जालोर,मोकलसर व समदड़ी स्टेशनों का भीषण गर्मी के बावजूद लगातार दस घंटे तक गहन निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं की बारीकी से जांच करते हुए यात्री सुविधाओं व कर्मचारियों से जुड़ी संबंधित सभी कमियों को अविलंब दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी स्टेशनों पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से महाप्रबंधक का गर्मजोशी से स्वागत कर यात्री सुविधाओं के विस्तार व ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने मारवाड़ भीनमाल और जालोर रेलवे स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

अधिकारी थे साथ
भीलड़ी-लूनी जंक्शन रेल मार्ग के निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) ओपी तंवर,मुख्य बिजली इंजीनियर सुनील सिंह,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जी एल गोयल, प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडेय,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह,प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मदनराम देवड़ा,प्रमुख मुख्य संकेत व दूरसंचार इंजीनियर समीर दीक्षित,आर पीएफ महानिरीक्षक ज्योतिकुमार सकीजा,उप मुख्य अभियंता (निर्माण) पीके भाकल, मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा,सीनियर डीओएम अजीत मीणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)विनय टाक व मंडल कार्मिक अधिकारी इंचार्ज डॉ अरविंद कुमार सहित मुख्यालय और मंडल के अनेक अधिकारी थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026