Doordrishti News Logo

नाकाबंदी में पकड़ी स्वीफ्ट कार,31 लाख का अफीम का दूध बरामद,दो गिरफ्तार

जोधपुर,नाकाबंदी में पकड़ी स्वीफ्ट कार,31 लाख का अफीम का दूध बरामद,दो गिरफ्तार। कमिश्ररेट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की कड़ी में रविवार की रात को अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी में पकड़ी गई कार से 6.2किलो अफीम का दूध बरामद हुआ है। बरामद अफीम के दूध की कीमत 31 लाख रुपए बताई गई है।पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ में जुटी है।

यह भी पढ़ें – बाबा रामदेव मेले के सुचारू आयोजन के लिए कमेटी का गठन होगा

बताया गया कि पकड़ा गया युवक अंतर्राजीय तस्कर कानाराम मादक पदार्थ तस्करी में राजस्थान के जिला बाड़मेर,पाली तथा हरियाणा के जिला डबवाली के मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार तस्करों के अन्तरराज्यीय संगठित गिरोह से तार से जुड़े है।पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजेश कुमार यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं कार्रवाई प्राप्त निर्देशों की पालना में एडीसीपी पश्चिम निशान्त भारद्वाज,एसीपी बोरानाडा नरेन्द्र सिंह देवडा एवं जिला विशेष टीम (डीएसटी पश्चिम) व थानाधिकारी लूणी हुकमसिंह जोधपुर मय थाना टीम द्वारा 2 जून को लूणी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों तस्करों के विरूध्द कार्रवाई करते हुए कुल 6 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम के दूध के साथ दो तस्कर कानाराम पुत्र रामाराम धन्नाराम पुत्र रावतराम को गिरफ्तार किया गया।

नाकाबंदी में पकड़ी कार
पुलिस ने निम्बली टोल नाका के पास सघन नाकाबंदी चैकिंग कर सदिग्ध स्विफ्ट कार नम्बर को रुकवा कर तलाशी लिए जाने पर कार में सवार कानाराम पुत्र रामाराम व धन्नाराम पुत्र रावतराम जातियान मेघवाल निवासीयान मेलबा पुलिस थाना झंवर के कब्जे से कुल 6 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर तस्करों को गिरफतार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जब्त किया गया। बरामदा अफीम की अन्तरराष्ट्रीय बाजार कीमत 31 लाख रूपए है।

यह भी पढ़ें – कानोता में 3200 किलो वेजिटेबल सॉस नष्ट करवाया

कानाराम लंबे समय से चल रहा था फरार
तस्कर कानाराम मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में राजस्थान के जिला बाड़मेर,पाली व हरियाणा के जिला डबवाली में लम्बे समय से फरार चल रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपियो के अन्तराज्यीय संगठित तस्कर गिरोह से तार जुडे होने के सम्बन्ध में भी गहनता से अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम इस प्रकार रही
पुलिस की टीम में कांस्टेबल हंसराज, किरोड़ीलाल,विकास,स्वरूपराम, महिला कांस्टेबल विमला,मैना आदि शामिल थे। डीएसटी पश्चिम प्रभारी एसआई मनोज,हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी. साईबर सैल,हैडकांस्टेबल वाहन चालक बजरंगसिंह,कांस्टेबल बलवीर,सुरेश,सुनील,फरसाराम, भगाराम,माधाराम शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026