Doordrishti News Logo

दो महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत

एक ने खाया विषाक्त पदार्थ

जोधपुर,दो महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत। कमिश्नरेट क्षेत्र में दो महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।एक महिला के विषाक्त पदार्थ खाए जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने दोनों प्रकरण में मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए है।

यह भी पढ़ें – मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस 71 दिनों तक जयपुर नहीं जाएगी

मथानिया पुलिस ने बताया कि उम्मेद नगर मथानिया की रहने वाली 19 साल की निरमा पत्नी हड़मान राम ने अपने घर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था।जिस पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। उसके परिजन माणकलाव निवासी दलाराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। उसकी शादी का एक साल ही हुआ था। इस बारे में एसडीएम ओसियां द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

दूसरी तरफ बासनी तंबोलिया माता का थान में रहने वाली 20 साल की कालू पत्नी भगवानराम भील को संदिग्ध परिस्थिति में एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। उसकी अचानक से तबीयत खराब होना बताया गया है। जांच एडीएम की तरफ से की जा रही है। पति भगवानराम ने मर्ग की रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews