Doordrishti News Logo

मतगणना तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

  • लोकसभा चुनाव-2024
  • मतगणना कार्य को गंभीरता से लें
  • निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करें
  • किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

जोधपुर,मतगणना तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित।मतगणना तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत मतगणना संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना संबंधी कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना की जाये। मतगणना से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़े- चार दिन में कई जगह लगी आग से मची अफरातफरी

जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधी पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाने के साथ मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व सभी व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें।

इसे भी पढ़िए- 44 ग्राम एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर पानी,बिजली, फर्नीचर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने मीडिया सेन्टर कक्ष की तैयारी के साथ डिजिटल स्क्रीन लगवाने, इंनटरनेट व्यवस्था,मतगणना स्थल पर फायर बिग्रेड व्यवस्था, कम्प्यूटर मय ऑपरेटर व्यवस्था सहित काउटिंग स्टॉफ,मीडिया, राजनैतिक दलो के प्रवेश व बैठने की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- महिला से मारपीट करने का आरोपी नहीं लगा हाथ,पीडि़ता पहुंची पुलिस आयुक्त के पास

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं व पोस्टल बैलेट काउंटिंग के संबंध में प्रभारी अधिकारियों से चर्चा की। प्रभारी, प्रशिक्षण शाखा सीमा कविया को निर्देश कि वे मतगणना संबंधी प्रशिक्षण शीघ्र ही पूर्ण करवाये।

इसे भी पढ़िए- घर में बने मंदिर में दर्शनार्थ आने वाली महिला पर सोने के छत्र चुराने का आरोप

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम दीप्ति शर्मा,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह,जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने बैठक में भाग लेकर विचार विमर्श किया।

एप यहां से इंस्टॉल करें https://doordrishtinews.com/youth-arrested-with-44-grams-of-md-drug/rs-thapa/

Related posts: