क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आभूषण उतरवाए फिर बुजुर्ग को उलझा कर आभूषण ले गए
- बाहरी गैंग होने का अंदेशा
- पहले भी हो चुकी है वारदातें
जोधपुर,क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आभूषण उतरवाए फिर बुजुर्ग को उलझा कर आभूषण ले गए।शहर के सरदारपुरा बी-सी रोड पर मंगलवार दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को दो बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर आभूषण ठग कर चले गए। पुलिस ने चोरी एवं धोखा धड़ी में केस दर्ज किया है। अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ बाइक का पता लगाने का प्रयास जारी है। बदमाशों की गैंग बाहरी होने का भी अंदेशा है। इससे पहले भी शहर में इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से जुआरी पकड़े
दरअसल मालवीय नगर गोल्फ कोर्स एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग कैलाशचंद्र गोयल पुत्र भंवर लाल गोयल यहां सरदारपुरा बी रोड पर अपना कार्यालय चलाते हैं। मंगलवार की सुबह वे भैरूबाग में खाना लेकर लौट रहे थे। टिफिन एक बैग में था। जब वे सरदारपुरा बी-सी रोड के मध्य हरी ब्रदर्स के निकट पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें आवाज लगाई और पास में बुलाया। वे कुछ समझ पाते तब तक युवकों ने अपने पास रखा पुलिस क्राइम ब्रांच का कार्ड दिखाया। कैलाशचंद्र गोयल के पहनी सोने की अंगूठी और गले की चेन जिसमें नीला पेडेंट लगा रखा था, उसे उतरवा कर टिफिन वाले बैग में रखवाया। बाद में बातों में उलझाने के साथ शातिराना तरीके से आभूषण चोरी कर लिए। कैलाश चंद्र गोयल जब अपने कार्यालय पहुंचे तो बैग में अंगूठी और चेन नहीं मिली। शातिर लेकर रफूचक्कर हो गए। बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेजों से बाइक का पता लागने के साथ बदमाशों की पहचान में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन दो साल पहले भी शहर में ऐसी आधा दर्जन वारदातें महामंदिर और सरदारपुरा थाना क्षेत्र मेें हो रखी हैं। इसी तरह बदमाश वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गोँ को निशाना बनाकर गहने उतरवाते फिर लेकर चंपत हो जाते थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews