Doordrishti News Logo

शेयर कारोबारी को तेल व शक्कर लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास

  • लेन-देन का विवाद
  • गुदा में डाली लाल मिर्च
  • कार में हुआ अपहरण
  • अब कराया केस दर्ज

जोधपुर,शेयर कारोबारी को तेल व शक्कर लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास। शहर के सरदारपुरा बी रोड पर एक कॉम्पलैक्स में शेयर बाजार कारोबारी का 11 मई की शाम को अपहरण कर लिया गया। उसे कार मेेंं जबरन डालकर पहले रतन नगर फिर बासनी औद्योगिक क्षेत्र सालावास लेकर गए। जहां लेन देन के विवाद में जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। उसके गुदा में लाल मिर्च डालने के साथ शरीर पर सरसों का तेल और शक्कर डालकर जलाने की कोशिश की गई। बाद में अपह्र्ताओं ने खाली कागज पर साइन करवा कर रात को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें – वरुणार्ची व योगेश्वरी माताजी का पाटोत्सव सम्पन्न

पीडित कारोबारी ने इस बारे में सरदारपुरा थाने में अब नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है,जिसमें जांच आरंभ की गई है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे हैं।शंभू भवन फतेह सागर निवासी 58 साल के विठल कुमार माहेश्वरी पुत्र कन्हैयालाल माहेश्वरी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे सरदारपुरा प्रथम बी रोड स्थित अमरदीप कॉम्पलैक्स में शेयर का कारोबार करते हैं। 11 मई की शाम को कार्यालय बंद कर अपने घर की तरफ जाने वाले थे। नीचे आकर स्कूटी चालू की तब एक युवक जिसने खुद को शैलू नाम बताया और कहा कि चंद्रशेखर बच्छावत ने मिलने के लिए बुलाया है। वे 12वीं रोड पर खड़े हैं। इस पर वह युवक पीछे बैठ गया। जब वे 12वीं रोड पर पहुंचने वाले थे तब एक बाइक पर दो अन्य युवक आए और कहा कि बच्छावत एक अस्पताल गए है वहां जाकर मिलते हैं। इस पर वे उनके साथ चले गए।

वहां पर चद्रशेखर बच्छावत और अन्य सूरज भाटी एवं नंदपुरी नाम के शख्स मिले। चंद्रशेखर बच्छावत ने खाली स्टांप पेपर पर साइन करने को कहा और कहा कि लिख पांच करोड़ बछावत मांगता है और मैं दे रहा हूं। इस पर परिवादी ने पुराना हिसाब किताब मौखिक में निपटा दिया गया था और कोई लेन देन नहीं है तो क्यूं लिख कर दूं।

यह भी पढ़ें – जल का दुरूपयोग न हो आमजन में जागरूकता लाएं-जोशी

इस पर उनके साथ में मारपीट की गई और बाद में कार में अपहरण कर रतन नगर चौहाबो एक स्टील फैक्ट्री पर लेकर गए जहां भी मारपीट की गई। उसके बाद उनके मुंह पर टेप चिपकाकर उन्हें सालावास की तरफ ले जाया गया। जहां मारपीट किए जाने के साथ जिंदा जलाने की बात की। तब नंदपुरी ने उनके शरीर पर सरसों का तेल लगाने के साथ शक्कर डाल दी। उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया जा रहा था तब सूरज भाटी ने टोका कि इससे बात बिगड़ जाएगी और यह मर जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार उक्त लोगों ने उनकी गुदा में मिर्च भरने के साथ हाथों पर नशे के इंजेक्शन लगा कर स्टांप पर साइन करवाए और 1.20 करोड़ की मांग के साथ शेष रकम देने की बात लिखी।

पीडि़त ने अपनी बीमारियों का भी हवाला दिया मगर वे लोग नहीं माने। इसके बाद में यह लोग फिर से उन्हें कार में डालकर बासनी एरिया से होते हुए वापिस रात को स्कूटी के पास छोड़ा। दर्द और पीड़ा होने पर वे थाने नहीं जा सके। सोमवार को पीडि़त विठल कुमार ने इस बारे में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026

बैंक कर्मचारी के घर से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी पार

January 17, 2026

हॉस्टल छात्रा को फोटो एडिट कर ब्लैकमेल

January 17, 2026

सैन्य अधिकारी बनकर डॉक्टर से 1.98 लाख का फ्रॉड

January 16, 2026

33 वर्षों बाद नियुक्ति तिथि में संशोधन करवाना अनुचित

January 16, 2026

10 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर,एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार

January 16, 2026