Doordrishti News Logo

जल का दुरूपयोग न हो आमजन में जागरूकता लाएं-जोशी

  • सुचारू पेयजल के लिए सूरसागर विधायक की जलदाय अधिकारियों के साथ बैठक
  • अधिकारियों को दिये निर्देश
  • पानी की क्षतिग्रस्त लाईन को शीघ्रता से करें ठीक

जोधपुर,जल का दुरूपयोग न हो आमजन में जागरूकता लाएं-जोशी। भीषण गर्मी से जोधपुर में बढ़ रही पेयजल व्यवस्था को नियमित रूप से सुचारू करने की दिशा में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर आमजन को शीघ्र पेयजल की समस्या से राहत पहुंचाने के दिशा- निर्देश दिये। इस दौरान विधायक जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी उच्चतम स्तर पर रहेगी और आमजन सामान्यतः गर्मी में अत्यधिक मात्रा में पेयजल का उपयोग करता है।

यह भी पढ़ें – स्टाक मार्केट ऑफिसर बनकर प्रोटीन कारोबारी से 2.93 लाख ऐंठे

ऐसे में किसी भी मोहल्ला व बस्ती में पेयजल आपूर्ति की कमी न हो इस दिशा में ऐतिहासिक धरोहर पुराने जल स्रोत का तरीके से उपयोग में लेने के निर्देश दिये। खराब हैण्डपम्प शीघ्र दुरुस्त कर चालु किया जाए। जहां कहीं पर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो उसको ठीक करें ताकि पानी व्यर्थ न बहे। जोशी ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना ‘हर घर जल’ योजना के तहत प्रत्येक घर पर पानी पहुंचे इस दिशा में सुनियोजित तरीके से कार्य करें। जोशी ने कहा कि जल का दुरूपयोग न हो इस दिशा में आमजन में जागरूकता लाने का काम करें।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जगदीश व्यास,राजेश अग्रवाल,चारु जोशी,एलके पुरोहित,पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश पेडिवाल, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र तंवर,पूर्व जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, उपमहापौर किशन लड्डा,पार्षद दलपत वैष्णव,अशोक सिंह चौहान, पुरषोत्तम आचार्य,विजय सिंह मेड़तिया,सुरेन्द्र देवड़ा मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: