रणकपुर एक्सप्रेस अगले माह से एलएचबी रैक से चलने लगेगी
दादर आवागमन में यात्रियों का सफर होगा सुविधाजनक
जोधपुर,रणकपुर एक्सप्रेस अगले माह से एलएचबी रैक से चलने लगेगी।बीकानेर से आकर दादर जाने वाली रणकपुर एक्सप्रेस अगले माह से अत्याधुनिक एलएचबी रैक संचालित होने लगेगी।
यह भी पढ़ें – सलमान को माफी दे सकता है विश्नोई समाज!
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर किए जा रहे विस्तार और आधुनिकीकरण के तहत अब रणकपुर एक्सप्रेस को अत्यधिक सुविधाजनक एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 14707/ 14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस बीकानेर से 12 जून तथा दादर से 13 जून से परंपरागत आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित की जाएगी। जिससे यात्रियों का सफर और अधिक आरामदायक होगा।
ट्रेन में होंगे कुल 21 एलएचबी डिब्बे
एलएचबी रैक में परिवर्तित होने के बाद रणकपुर एक्सप्रेस में 2 सेकंड एसी,6 थ्री टायर एसी,7 स्लीपर,4 जनरल,1 पॉवरकार श्रेणी व 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews