अब घर बैठे बुक होगी ट्रेन की जनरल-प्लेटफॉर्म टिकट

  • यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में दूरी सीमा हुई समाप्त
  • यूटीएस ऐप से कहीं से कहीं का भी लें जनरल टिकट
  • प्लेटफॉर्म व सीजन टिकट भी होंगे बुक
  • आर वॉलेट रिचार्ज पर 3 प्रतिशत छूट बरकरार
  • नहीं लगना पड़ेगा लंबी कतारों में

जोधपुर,अब घर बैठे बुक होगी ट्रेन की जनरल-प्लेटफॉर्म टिकट।रेलवे ने अपने यात्रियों को अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने से बचाने के लिए मोबाइल ऐप से घर बैठे किसी भी रेलवे स्टेशन का टिकट स्वयं बुक करने की सुविधा देते हुए बड़ा नवाचार किया है।

यह भी पढ़ें – शब्द संदर्भ : (162) मुजरा

अपने अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम (यूटीएस) में बदलाव करते हुए रेलवे ने सभी अनारक्षित पेपरलेस टिकटों की बुकिंग पर बाहरी दूरी सीमा का जियोफेंसिंग प्रतिबंध हटा दिया है जिससे अब अनारक्षित यात्रा, प्लेट फॉर्म और सीजन टिकटों की घर बैठे बुकिंग से सफर और अधिक आसान हो गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से पेपरलेस टिकट (यात्रा,प्लेटफॉर्म और सीजन) की बुकिंग पर बाहरी दूरी सीमा का प्रतिबंध हटा लिया है। पूर्व में यह दूरी प्रतिबंध 5 तथा बाद में 20 किलोमीटर किया गया था लेकिन अब दूरी के प्रतिबंध के बिना यात्री इस ऐप से घर बैठे अनारक्षित टिकट खुद हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस तरह के नवाचार से जहां यात्रियों को लोकल टिकट के लिए लंबी कतारों में लगने, खुल्ले पैसे व देरी से पहुंचने पर भीड़ के कारण टिकट नहीं मिलने इत्यादि की दुविधा से मुक्ति मिलेगी और उनका सफर आसान होगा। उल्लेखनीय है कि यूटीएस ऐप ट्रेन का जनरल टिकट बुक करने का भारतीय रेलवे का आधिकारिक एंड्रॉयड मोबाइल ऐप है।

यह भी पढ़ें – आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू

डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा मिलेगा
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा का इस संबंध में कहना है कि इस व्यवस्था के तहत टिकट बुक करते समय ग्राहक सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटलीकरण पहल के रूप में तीन सी कांटेक्टले सटिकटिंग, कैशलेस ट्रांजेक्शन और कस्टमर कंवेनिएंस एंड एक्सपीरियंस पर विशेष जोर दिया गया है। इस ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन करना भी आसान है क्योंकि इंटरनेट बुकिंग और यूपीआई की मदद से बुकिंग का पैमेंट किया जा सकता है। खेड़ा ने बताया कि यात्रियों में इसके प्रति जागरूकता लाने के भी उपाय किए जा रहे हैं।

टिकट बुक करने के तीन घंटों के भीतर यात्रा करनी होगी प्रारंभ
यूटीएस ऑन मोबाइल सिस्टम से एक बार में जहां चार यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं वहीं बुक टिकट धारक यात्रियों को टिकट बुक करने के तीन घंटे के भीतर स्टेशन पहुंच कर यात्रा प्रारंभ करना जरूरी होगा। गौरतलब है कि स्टेशन परिसर के अंदर या ट्रेन में यूटीएस ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करना संभव नहीं है।

वॉलेट रिचार्ज पर मिलता है 3 प्रतिशत बोनस
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करने का एक लाभ यात्री को यह भी है कि उनको ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए अपने आर वॉलेट को रिचार्ज करते समय 3 प्रतिशत बोनस मिलता है। ट्रेन में टीटीई द्वारा टिकट मांगने पर मोबाइल में टिकट दिखाया जा सकता है।

इनका कहना है
‘यह अनारक्षित टिकटों की बुकिंग की सुविधा बढ़ाने,टिकट काउंटरों पर लंबी कतारों से यात्रियों को मुक्ति दिलाने और उपयोगकर्ताओं को डिजिटल बुकिंग प्रक्रिया की ओर प्रोत्साहित करने का एक सकारात्मक प्रयास है।’

पंकज कुमार सिंह
डीआरएम,जोधपुर

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025