Doordrishti News Logo

पहले मारी युवक की गाड़ी को टक्कर फिर की फायरिंग,आरोपी गिरफ्तार

बालसमंद-रॉयल्टी नाका रोड पर शनिवार को हुई फायरिंग

जोधपुर,पहले मारी युवक की गाड़ी को टक्कर फिर की फायरिंग,आरोपी गिरफ्तार। शहर के बालसमंद- रॉयल्टी नाका रोड पर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की गई। इसमें कोई हताहत नहीं मगर कार की टक्कर मारने से युवक चोटिल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – खाते में राशि होने पर भी चेक अनादरित,बीमा कंपनी पर लगाया हर्जाना

मंडोर थानाधिकारी रमेश खिडिय़ा ने बताया कि लोहावट के चंद्रनगर निवासी लक्ष्मणराम पुत्र कैलाशचंद सैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार को अपनी गाड़ी लेकर बालसमंद से रॉयल्टी नाका की तरफ जा रहा था। तब बीच रास्ते में दुर्गसिंह अपनी कार लेकर आया और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। इस पर वह जान बचाकर भाग तो पीछे से फायरिंग कर दी।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण हत्या प्रयास में दर्ज किया गया। इसके लिए एसआई दौलाराम, अरूणा कुमारी,साइबर सैल के एएसआई राकेश,कांस्टेबल सुनील एवं नरसिंगराम आदि की टीम का गठन करते हुए आरोपी की तलाश करवाई गई। पुलिस की टीम ने सीसी टीवी फुटेजों आदि को खंगालते हुए आरोपी करमसोतों की ढाणी भियाडिया मतोड़ा निवासी दुर्गसिंह पुत्र प्रेमसिंह को हत्या प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हमले का कारण आरंभिक तौर पर विवाद होना सामने आया है। फिलहाल अग्रिम अनुसंधान जारी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: