Doordrishti News Logo

मौसमी बीमारियों की रोकथाम व पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिये ली समीक्षा बैठक

पीएचईडी अभियन्ताओं को मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करने के दिये निर्देश

जोधपुर,मौसमी बीमारियों की रोकथाम व पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिये ली समीक्षा बैठक। जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिये मंगलवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मेहरा ने कहा कि सभी संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रभावी उपाय, व्यापक जनजागरूकता गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें – शोरूम से कपड़े चुराकर भागने वाला बाल अपचारी निकला

मेहरा ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये नियमित निगरानी एवं नियमित सैम्पल लिये जाने के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू,मलेरिया,मम्प्स इत्यादि नियंत्रित रहे,इसके लिये आमजन को जागरूक करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा और मेहनत से कार्य करने के निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान स्वच्छ पेयजल की सुचारू आपूर्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां पानी की अधिक समस्या है वहां प्राथमिकता के साथ जलापूर्ति के विशेष प्रयास किये जायें। आगामी दिनों में भीषण गर्मी एवं लू चलने की संभावनाओं के चलते समस्त सामुदायिक सुविधाओं पर भी जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ विद्युत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं की भी सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल टैंकर का उचित उपयोग सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी

बीएल मेहरा ने पेयजल संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित अभियन्ताओं को अपने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता शहर वृत्त जेसी व्यास ने बताया कि पेयजल समस्याओं के समाधान के लिये रिक्तिया भैरूजी स्थित कार्यालय में दिन-रात कंट्रोल रूम भी स्थापित है जहां आमजन 0291- 2651711, 2651710 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस दौरान संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ.कमलेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.सुरेन्द्र शेखावत, एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ रंजना देसाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जेके करवा तथा अधीक्षण अभियन्ता शहर वृत्त जेसी व्यास,जोधपुर डिस्कॉम से संभागीय मुख्य अभियन्ता एमएल बेंदा, अधिशाषी अभियन्ता प्रभा सिंह व दीपक ओझा उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews