पानी की मांग को लेकर रास्ता रोकने वाले लोगों पर केस दर्ज

रास्ता जाम करने का प्रकरण बनाया

जोधपुर,पानी की मांग को लेकर रास्ता रोकने वाले लोगों पर केस दर्ज। शहर के नंदवान गांव के लोगों ने मंगलवार की दोपहर में पेयजल की मांग को लेकर जोजरी-सालावास रोड पर जाम लगा दिया था। लोगों ने पानी की मांग को लेकर काफी देर तक सडक़ मार्ग को बंद रखा। इस पर अब पुलिस की तरफ से आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ रास्ता रोकने का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – टेस्ट ड्राइव के नाम कार ले जाने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रकरण एएसआई सुखदास की तरफ से दर्ज करवाया गया है। जिसमें गोदा राम जाट,महेंद्र मारू,जयरूपराम, सलीम मोहम्मद आदि को नामजद किया गया है। मंगलवार को नंदवान गांव के लोगों ने पेयजल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों ने काफी देर तक जोजरी-सालावास मार्ग को बाधित रखा था। वाहन चालकों से भी महिलाओं की तनातनी हुई थी। हालांकि बाद में समझाइश पर मार्ग खोल दिया गया था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews