ट्रक चालक की लापरवाही से गई बाइक सवार की जान

अहमदाबाद ले जाते बीच रास्ते तोड़ा दम

जोधपुर,ट्रक चालक की लापरवाही से गई बाइक सवार की जान। शहर के निकट जैसलमेर हाईवे पर बड़ली तिराहा के पास में 19 अप्रेल को बाइक सवार युवक को पीछे आई एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारने के साथ कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का काफी दिनों तक एमडीएम अस्पताल में उपचार चलता रहा। 29 को उसे अहदमाबाद रैफर किया गया। मगर बीच रास्ते उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा ने ट्रक चालक के खिलाफ अब रिपोर्ट दी है। मामले में राजीव गांधी नगर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – जिला व ब्लॉक स्तर पर जनआधार हेल्प डेस्क स्थापित

सालोड़ी स्थित खाबां की ढाणी निवासी भंवरलाल पुत्र चौथाराम विश्रोई की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका भतीजा कैलाश पुत्र चैनाराम विश्रोई 19 अप्रैल को अपनी बाइक लेकर घर की तरफ आ रहा था। तब जैसलमेर हाईवे पर बड़ली तिराहा स्थित खेतेश्वर विद्या पीठ के सामने पीछे से आ रही एक ट्रक के चालक ने उसे साइड में चलते के टक्कर मार दी। हादसे में उसका भतीजा नीचे गिरने के साथ कुचला गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एमडीएम अस्पताल मेें इतने दिनों तक उपचार चल रहा था। 29 अप्रेल को परिजन उसे अहमदाबाद लेकर जा रहे थे तब बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। राजीव गांधी नगर पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: