Doordrishti News Logo

राजपुरोहित की स्मृति में किया रक्तदान,परिंडे बांटे

जोधपुर,राजपुरोहित की स्मृति में किया रक्तदान,परिंडे बांटे।थेलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए सोमवार को रविशंकर रक्तशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एफएफओआई और यश एंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया।एफएफओआई के अध्यक्ष व शिविर संयोजक आदर्श शर्मा ने बताया कि समाज सेवी पुष्पेंद्र सिंह राजपुरोहित की स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें – सामूहिक शादी सम्मेलन सात जोड़ों का निकाह

उन्होंने बताया कि राजपुरोहित की सोलहवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित शिविर में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। उत्तम राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदाता व अन्य लोगों को भीषण गर्मी के चलते पक्षियों के बचाव के लिए परिंड भेंट किए गए।

इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, बाल बसेरा से दिनेश जोशी,भाजपा नेता कमलेश पुरोहित,जगत नारायण जोशी,महेंद्र मेघवाल,डॉ नगेंद्र शर्मा, डॉ दिनेश दत्त शर्मा, डॉ सीमा शर्मा व अन्य मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: