बैंक डिटेल्स लेकर खाते से 1.32 लाख रुपए निकाले
शहर की महिला को झारखंड में बैठे ठग ने बनाया शिकार
जोधपुर,बैंक डिटेल्स लेकर खाते से 1.32 लाख रुपए निकाले।साइबर ठग इन दिनों ठगी के नएनए तरीके अपना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला को शिकार बनाकर उसके खाते से रुपए निकाल लिए। ठगों ने महिला के बैंक अकाउंट की डिटेल्स लेकर उसे झांसे में लिया और एक लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। कुछ दिनों बाद बैंक बैलेंस चैक किया तो खाते से रुपए गायब पाकर महिला के होश उड़ गए। अब महिला की ओर से थाने में रिपोर्ट देकर साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – 75 हजार का इनामी भीलवाड़ा पुलिस के सिपाही की हत्या का वांटेड गिरफ्तार
थाने में दी रिपोर्ट में बोरुंदा निवासी निर्मला शर्मा ने बताया कि गत 29 मार्च को सुबह 10 बजे उसके खाते से 1 लाख 32 हजार रुपए की साइबर ठगी हो गई। उसके पीएनबी बैंक के खाते से झारखंड निवासी पंकज कुमार दास ने पैसे निकाल दिए। कई दिनों तक इसका पता नहीं चला। गत 26 अप्रैल को निजी काम को लेकर उन्होंने रुपए ट्रांसफर करना चाहे तो रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। इस पर बैंक बैलेंस चैक किया तो खाते में पैसे गायब थे। पड़ताल करने पर ठगी का पता चला। अब महिला ने पंकज कुमार नाम के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। साइबर ठग इन दिनों लॉटरी खुलने,गाड़ी बुकिंग, बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए सावधान रहने की अपील की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews