आपकी सेवा करता आया हूं,करता रहूंगा-शेखावत

शेखावत ने जताया आभार

जोधपुर,आपकी सेवा करता आया हूं,करता रहूंगा-शेखावत। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढक़र भागीदारी निभाने के लिए जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। आपकी सेवा करता आया हूं,करता रहूंगा।

यह भी पढ़ें – युवक ने कमरे मेें फंदा लगाकर दी जान

शेखावत ने कहा कि गर्मी और कड़ी धूप के बीच भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का राष्ट्र हित में प्रयोग कर लोकतंत्र में जनता के सर्वोपरि होने को पुन: रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि आपने दो बार मुझे मोदीजी के युग परिवर्तनकारी नेतृत्व में सेवा का आशीर्वाद प्रदान किया और पूर्ण विश्वास है कि तीसरी बार भी उसी उदार हृदय से संसद भेज रहे हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आम चुनाव विकसित भारत की आधार शिला रखेगा। मैं विनीत भाव से आपको विश्वास दिलाता हूं कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की इस दिशा में अग्रणी भूमिका होगी। आपकी सेवा करता आया हूं,करता रहूंगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: