एमडीएमएच की न्यूरोइंटरवेंशन लैब में सफलता पूर्वक 100 ऑपरेशन
जोधपुर,एमडीएम हॉस्पिटल की न्यूरोइंटरवेंशन लैब को स्थापित हुए लगभग एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस लैब की स्थापना दिसंबर 2022 में राजस्थान सरकार द्वारा की गई। इस लैब में हाईली एडवांस्ड बाई प्लेन मशीन स्थापित की गई हैं।पिछले एक वर्ष की अवधि में न्यूरोइंटरवेंशन लैब मे 100 ऑपरेशन सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं। जिसमे 74 डायग्नोस्टिक एवं 26 थेरापीटिक ऑपरेशन हुए हैं। ये सभी ऑपरेशन राजस्थान सरकार की योजना के अंतर्गत निःशुल्क किए गए हैं।
इसे भी पढ़े- इलेक्ट्रॉनिक नाक सूंघ कर बताएगी शराब पी है या नही
सभी ऑपरेशन लैब की स्थापना से पूर्व चीरा व दिमाग की हड्डी हटाकर किए जाते थे। आजकल ये सभी ऑपरेशन बिना चीरे के पैर की फिमोरल आर्टरी से दिमाग की धमनी तक पहुंचकर किए जाते हैं। इस लैब में दिमाग की खून की धमनी की विस्तृत जांच व उसकी बीमारियों,(एन्यूरिज्म,एवीएम,स्ट्रोक इत्यादि) का ईलाज किया जाता हैं।दिमाग की धमनी की दीवार में कमजोरी के कारण धमनी के गुबारे बन जाते हैं जिसको एन्यूरिज्म कहा जाता हैं। जिसका ईलाज सिंपल कॉलिंग एवं स्टेंट एसिटेड कॉलिंग के द्वारा किया जाता है।
दिमाग की धमनी में बने असामान्य घुचे को एवीएम कहा जाता है। जिसका उपचार एंबोलाइजेशन के द्वारा किया जाता है।दिमाग की धमनी में बने थक्के की वजह से उत्पन रुकावट को स्ट्रोक(लकवा) कहा जाता है। जिसका उपचार थ्रोम्बक्टमी द्वारा किया जाता है। ऑपरेशन करने वाली टीम में न्यूरोसर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शरद थानवी,सहायक आचार्य डॉक्टर हेमन्त बेनीवाल एवं डॉक्टर हितेश बूलचंदानी,सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर लखमी सिनसिनवार, डॉक्टर राहुल राय एवं डॉक्टर अमन राज समलित थे। निश्चेतना विभाग की तरफ से विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सरिता जनेजा व उनकी टीम तथा न्यूरोइंटरवेंटशन लैब इंचार्ज व उनकी टीम का सयोग रहा।
इस लैब की स्थापना डॉक्टर शरद थानवी के साल भर से भी ज्यादा के अथक प्रयास एवं प्रशासन के साथ जरूरी तालमेल की वजह से संभव हो पाया जो संभाग एवं पश्चिमी राजस्थान के मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजना देसाई व एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर नवीन किशोरिया ने 100 ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews