• अप्रवासी राजपूत समाज की अनूठी पहल
  • भारत में राजपूत समाज के कमजोर वर्ग की मदद का बीड़ा उठाया
  • बालिका शिक्षा को समर्पित अभियान

कैलिफोर्निया, अमेरिका में बसे राजपूत समाज ने इस बार नया साल बालिका शिक्षा को समर्पित करते हुए शक्ति सेवा अभियान के माध्यम से फंड जुटाया। एकत्रित राशि से भारत में राजपूत समाज के कमजोर वर्ग की मदद की जाएगी।

विशेषकर राजपूत समाज की बालिका को संबल दिया जाएगा, ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सकें। इस अभियान का उद्देश्य बुद्धिमान बालिकाओं की पहचान और मदद करना है, जो कॉलेज में दाखिला ले चुकी हैं या फिर योग्यता रखती हैं।

दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका में सैकड़ों राजपूत परिवार बसे हुए हैं, जिनकी जड़े राजस्थान में हैं। इन्हीं परिवारों को आपस में जोड़ने के लिए 2018 में राजपूताना रावला ऑफ अमेरिका की स्थापना हुई थी।

राजपूताना रावला के बैनर तले कैलिफोर्निया में पहला इवेंट मेल 2018 एरिजोना के डॉ. हरनाथ सिंह राठौड़, टैक्सास के छतर सिंह तंवर व नरेंद्र सिंह राठौड़ और पेन्सिलवेनिया के डॉ. दिलीप सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इसका संयोजन कैलिफ़ोर्निया निवासी राज सिंह नाथावत ने किया।

आयोजकों ने राजपूत समाज को एक सूत्र में बांधा और युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से न केवल परिचित कराया, बल्कि जश्न भी मनाया गया। वंचितों को मार्गदर्शन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, ताकि वो प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें।

राजपूताना रावला ऑफ अमेरिका के संरक्षक मण्डल के सदस्य राज सिंह नाथावत ने बताया कि मेल-2019 को टैक्सास में प्रथम अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कई शहरों और स्टेट्स में फैले राजपूतों को एक-दूसरे से जोड़ा गया और उन्हें अपनी समृद्ध परंपराओं से भी अवगत कराया गया। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में आयोजन को वर्चुअल माध्यम से ही मनाया जा सका।

इस बार वर्जिनिया में होगा आयोजन
पहले दो आयोजनों की अपार सफलता के बाद मेल 2021 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसका आयोजन वर्जिनिया में कोलंबस डे वीकेंड में होना है।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान (बैंकोडा), महासचिव हिम्मत सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष सुनैना शेखावत भाटी, सांस्कृतिक सचिव मीनाक्षा जादौन, सदस्यता सचिव कुलदीप सिंह शेखावत,

आईटी सचिव संदीप सिंह शेखावत व अभिनय राठौड़, मीडिया सचिव रीना राठौड़, समुदाय सचिव विनोद खंगारोत राठौड़ और युवा एम्बेसडर राधिका राठौड़ व अभिनव राठौड़ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट राजपूतानारावला डॉट कॉम http://www.RajputanaRawla.com पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

जैसा कि विदित है, राजपूतों को अपनी बहादुरी,पराक्रम,परोपकार और वंशजों पर गर्व करने के लिए जाना जाता है। राजपूताना रावला ऑफ अमेरिका का उद्देश्य भी अमेरिका में बसी अपनी अगली पीढ़ी को इन्हीं मूल्यों और सिद्धांतों से परिचित कराना है।

गौरतलब है कि 2018 में गठन के बाद से राजपूताना रावला परिवार अपने उत्सवों और विशेष अवसरों को हर्षोल्लास से मनाता आ रहा है। संगठन से जुड़े सभी सदस्य राजस्थान के सांस्कृतिक, परंपरागत और दीपावली जैसे उत्सवों का एकसाथ जश्न मनाते हैं।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026