रेलवे ट्रेक पर घुटने तक कटा पैर मिलने से सनसनी
जोधपुर,रेलवे ट्रेक पर घुटने तक कटा पैर मिलने से सनसनी।शहर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन-रेलवे क्वार्टर के समीप एक व्यक्ति का घुटने तक कटा पैर मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड पहुंचा। एक डेढ़ किलोमीटर तक पुलिस ने शव होने की आशंका में सर्च चलाया मगर कोई नहीं मिला। कटे पैर को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। यह पैर किसका है और कैसे कटा होगा पहचान के बगैर पुलिस भी पेशोपेश में है।
यह भी पढ़ें – परिजन कर रहे मुआवजें की मांग, एमजीएच पर धरना
भगत की कोठी थानाधिकारी अवधेश सांदू ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन-रेलवे क्वाटरों के समीप ट्रेक के पास में एक कटा पैर पड़ा होने की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची। पैर घुटनों तक कटा हुआ था। शव होन की आशंका में पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया और एक से डेढ़ किलोमीटर तक सर्च किया। मगर इस पैर के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। यह किसका है और कहां से आया होगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews