Doordrishti News Logo

सूने मकान में चोरों ने 70 हजार की चांदी की कड़ियां चुराई

जोधपुर,सूने मकान में चोरों ने 70 हजार की चांदी की कड़ियां चुराई।शहर के निकट लूणी तहसील के भाचरना गांव में एक रात के लिए सूने छोड़ गए मकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 70 हजार की चांदी की कडिय़ां चुरा ली। सुबह परिवार के लेाग वहां पहुंचे तो घटना का पता लगा। इस बारे में लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें – भाषा अध्ययन का कोर्स कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

लूणी पुलिस ने बताया कि भाचरना निवासी विजय कुमार पुत्र कानाराम पटेल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका एक मकान भाचरना में सडक़ किनारे आया है। जहां पर बड़े पिता मांगीलाल और बड़ी मां रहते हैं। 23 दिसम्बर यह लोग गांव वाले मकान पर आ गए। तब घर सूना था। 24 की सुबह वहां पहुंंचे तो ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर कमरे में रखे लोहे के संदूक से 900 ग्राम चांदी की कडिय़ां चुरा ले गया। इसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए है। लूणी पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: