जोधपुर, शहर की सूरसागर पुलिस ने रविवार को मोबाइल लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 5 मार्च को गिरजेश की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि कायलाना चौराहा से राजाराम सर्कल की तरफ साइकिल से गिरजेश आ रहा था। तभी राजाराम सर्किल से थोड़ा पहले किसी परिचित का गिरजेश के पास फोन आया, तो वो फोन पर बात करने लगा। इतने में तीन जने बाइक लेकर उसके पास आए और झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीन भाग निकले। मामले में पुलिस ने कागा कॉलेानी रामबाग क्षेत्र में रहने वाले हेमंत पुत्र संतोष कुमार, महेश पुत्र जगदीश व आयुष पुत्र किशन कुमार को बापर्दा गिरफ्तार किया।