इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक शाखा ने मैच जीते

रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

जोधपुर,इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक शाखा ने मैच जीते।रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक शाखा की टीमों ने अपने मुकाबले जीते।जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में यहां रेलवे स्टेडियम पर आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए पहले मैच में इंजीनियरिंग शाखा ने मनीष के 78 रनों की मदद से 181 रन बनाए। परिचालन शाखा की ओर से आरिफ ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें – भीतरी शहर में विदेशी पर्यटक से बदतमीजी

जवाब में परिचालन शाखा 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई जिसमें महेंद्र ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। इंजीनियरिंग टीम की ओर से विजय, गौरव व ललित ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे मैच में इलेक्ट्रिक शाखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोशन(74) व गौरव माथुर (37) के सहयोग से 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकाउंट शाखा की टीम 128 पर सिमट गई। इलेक्ट्रिक शाखा के मेहबूब ने 3 व राजपाल ने 2 विकेट चटकाए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews