रेलकर्मियों ने लिया भ्रष्टाचार के विरोध का संकल्प
- –सतर्कता सप्ताह के तहत संगोष्ठी आयोजित
-भ्रष्टाचार से दूरी व राष्ट्र के प्रति प्रेम का आह्वान
जोधपुर,रेलकर्मियों ने लिया भ्रष्टाचार के विरोध का संकल्प। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित संगोष्ठी में रेलकर्मियों ने भ्रष्टाचार का विरोध और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार का हमारे समाज और राष्ट्र में व्यापक रूप से असर हो रहा है। नैतिक मूल्यों में आई गिरावट,भौतिक विलासिता की इच्छा,झूठी सामाजिक प्रतिष्ठा,राष्ट्र भक्ति का अभाव तथा मानवीय संवेदनाओं की कमी मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के कारण हैं।
यह भी पढ़ें – भाजपा संभाग मीडिया कार्यकताओं की विशेष बैठक संपन्न
जोशी ने रेलकर्मियों का आह्वान किया कि वह आम लोगों में रेलवे के प्रति बनी छवि में व्यापक सुधार लाने के लिए यात्रियों के साथ न सिर्फ अच्छा व्यवहार करें बल्कि उनकी संतुष्टि के लिए निःस्वार्थ,ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से समर्पित होकर कार्य करें। संगोष्ठी में मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक राजेंद्र चौधरी,अरविंद बोहरा,मुख्य पार्सल सुपरवाइजर महेंद्र माथुर,हरीश व्यास व मुख्य टिकट निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews