गांधीधाम से आम की लकड़ी मंगाई, फर्म मालिक ने एक लाख रुपए हड़पे
जोधपुर,गांधीधाम से आम की लकड़ी मंगाई, फर्म मालिक ने एक लाख रुपए हड़पे। शहर के बासनी द्वितीय चरण में लकड़ी कारोबारी के साथ गुजरात के गांधीधाम के व्यक्ति ने एक लाख की धोखाधड़ी कर ली। परिवादी ने आम की लकड़ी मंगाई थी। मगर अब तक न तो लकड़ी भेजी और न ही रकम वापिस लौटाया। पुलिस अब जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – बोलेेरो कैंपर पीछे दौड़ा कर मारने का प्रयास,बंदूक तानी
नरपत नगर पाल रोड की रहने वाली पायल जैन पत्नी प्रवीण जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह बासनी द्वितीय चरण में टिंबर का कार्य करती है। अगस्त 23 में उसने गुजरात के गांधीधाम के सत्तू से आम की लकड़ी का ऑर्डर दिया था। इसके लिए उसके खाते में एक लाख रुपए भेजे। मगर तीन महिने बाद भी उसने लकड़ी नहीं भेजी और न ही रकम को वापिस लौटाया। बासनी पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
