सुचेता कृपलानी शिक्षा निकेतन में मतदान जागरूकता
जोधपुर,सुचेता कृपलानी शिक्षा निकेतन में मतदान जागरूकता। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से गुरुवार को सुचेता कृपलानी शिक्षा निकेतन माणकलाव में दिव्यांगजन,वृद्धजन के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े दिव्यांग कॉलेज छात्र-छात्राएं व स्थानीय निवासी,वृद्धजन,प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मतदान पर स्लोगन,कविताओं की प्रस्तुति दी।संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने सभी दिव्यांगजन,वृद्धजन को सक्षम एप से शत प्रतिशत मतदान करने की तथा 25 नवम्बर 2023 को सम्पूर्ण परिवार सहित मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़ें – देश की मिट्टी से वीरों की याद में बनेगी अमृत वाटिका
स्वीप नोडल प्रभारी मनमीत कौर सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने उपस्थित छात्र छात्रों को समस्त एप एवं पूर्ण रूप से मतदान से जुड़ने के बारे में विस्तृत वोटरहेल्प लाईन एप,सीविजिल एप की जानकारी दी।उन्होंने अपने मोहल्ले व आस पास के लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। रमेश पंवार जिला एवं समाज कल्याण अधिकारी ने भी उपस्थित छात्रों,वृद्धजन,प्रबुद्धजन को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। माणकलाव के भूराराम ने भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।कार्यक्रम का संयोजन स्वीप टीम के दुष्यन्त तथा उत्तम शर्मा ने किया। अन्त में प्राचार्य भोमसिंह ने स्वीप टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था में कार्यक्रम करने का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक भोमसिंह पातावत,विजयपाल सिंह गहलोत, लक्ष्मण सिंह,गोपाल गोयल,कपिल पंवार,धर्मेन्द्र दाधिच,मालमसिंह, शारदा पंवार,सरिता शुक्ता,सोहनी चौधरी,रामप्यारी,नैनी देवी,अन्नाराम, छोटा कंवर,स्वरूप कंवर,प्रमोद, नरेन्द्र,जैना गुजर,जसवंत सिंह,सूरज कंवर,भवानीसिंह आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews