Doordrishti News Logo

पैदल राहगीरों से मोबाइल लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,पैदल राहगीरों से मोबाइल लूट का एक आरोपी गिरफ्तार। शहर की देवनगर पुलिस ने पैदल राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल को जब्त किया है। आरोपी से मोबाइल लूट की अन्य घटनाओं के बारे में पड़ताल की जा रही है। थानाधिकारी छतरसिंह ने बताया कि गत 30 सितंबर को कोसाना भोपालगढ़ हाल बैंक कॉलोनी राइका बाग निवासी अशोक प्रजापत पुत्र रामलाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था।

यह भी पढ़ें – घर से लापता वृद्ध का शव बालसमंद झील में मिला

इसमें बताया कि वह बोंबे मोटर चौराहा से 12वीं रोड की तरफ पैदल जा रहा था। तब पीछे से दो युवक एक्टिवा पर आए और उसका मोबाइल लूट कर ले गए।थानाधिकारी छतरसिंह ने बताया कि लुटेरें की तलाश के लिए पुलिस की टीम एसआई चमनाराम,कांस्टेबल मोती लाल एवं श्रवणकुमार की गठित की गई। पुलिस ने अब लूट के प्रकरण में आखलिया चौराहा बरकत कॉलोनी निवासी अब्दुल फरदीन पुत्र अब्दुल अयुब को गिरफ्तार किया है। उससे लूट का मोबाइल जब्त करने के साथ चोरी की मोटर साइकिल प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews