Doordrishti News Logo

आईआईटी जोधपुर का मंडोर गार्डन में स्वच्छता ही सेवा अभियान

  • अभियान में आईआईटी जोधपुर के 200 सदस्यों ने लिया भाग
  • आईआईटी जोधपुर द्वारा कचरा मुक्त भारत थीम के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है
  • आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो.शांतनु चौधुरी ने भी अभियान में भाग लिया

जोधपुर,आईआईटी जोधपुर का मंडोर गार्डन में स्वच्छता ही सेवा अभियान।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,आईआई टी जोधपुर द्वारा कचरा मुक्त भारत थीम के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)अभियान चलाया जा रहा है। संस्थान ने सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन तैयार करने और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से श्रमदान की गतिविधियां शुरू की हैं।

यह भी पढ़ें – डेयरी फार्म हाउस से मालिक की बाइक को चुराने के बाद लगा दी आग

आईआईटी जोधपुर ने रविवार सुबह ऐतिहासिक धरोहर स्थल मंडोर गार्डन में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में छात्रों और कर्मचारियों सहित संस्थान के लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य स्वयंसेवा व श्रमदान के प्रति स्वच्छता गतिविधियों की भावना को आत्मसात करना है। प्रोफेसर शांतनु चौधुरी निदेशक आईआईटी जोधपुर ने भी इस अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत संस्थान ने आज एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान का समन्वय आईआईटी जोधपुर से स्वच्छ भारत अभियान की नोडल अधिकारी प्रोफेसर मीनू छाबड़ा ने किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: