उम्मेद अस्पताल जन्मोत्सव का समापन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से
जोधपुर,उम्मेद अस्पताल जन्मोत्सव का समापन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से।
उम्मेद अस्पताल के9वें दशक समारोह के अन्तिम दिन चिकित्सालय कार्मिकों के बच्चों की फैंसीड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मधुर संगीत की धुन पर थिरकते हुए नन्ने मुन्ने बच्चों ने कृष्णा,तितली,शिक्षिका,सरदार आदि रूपों को धर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल-गोपालों ने विभिन्न रूपों में कविता पठन एवं गायन की प्रस्तुती दी। नवें दशक कार्यक्रम के समापन के अवसर पर चिकित्सालय के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभागाध्यक्ष डॉ.वीएन मेहरा,डॉ. सुमित्रा बोड़ा,डॉ.एचवी सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट कर वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया। डॉ.मेहरा ने बताया कि नवें दशक के इस कार्यक्रम से उम्मेद चिकित्सालय का नवीनीकरण हो गया।इस कार्यक्रम से समस्त कार्मिकों में उत्साह का संचार हुआ है। इस उत्साह को बनाये रखते हुए रोगियों की सेवा में अधिक से अधिक प्रयास करना है।
यह भी पढ़ें – साइबर फ्रॉड की मेवाती गैंग को पकड़ा
अधीक्षक डॉ.अफजल हकीम ने कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करते हुए बताया कि चार महीने पहले एक स्वप्न देखा था,सभी के सामूहिक प्रयासों से आज वह स्वप्न साकार हुआ है। इतने वर्षों से पूर्ववर्ती डॉक्टरों एवं अन्य कार्मिकों की मेहनत से जनता में उम्मेद चिकित्सालय के प्रति जो विश्वास है उसी की वजह से यह कार्यक्रम सम्भव हो सका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता में यह विश्वास और दृढ़ हुआ है। डॉ.हकीम ने उपस्थित सभी कार्मिकों को संकल्प दिलाया कि आगे भी हमें अपने कार्यों के माध्यम से इस विश्वास को बनाये रखना है। इस उत्सव में सहयोग करने वाले भामाषाहों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही चिकित्सालय में जन्म लेने वाली तीन पीढ़ीयों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाली संस्थाओं एवं सहयोगियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
साप्ताहिक महोत्सव में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं को उपहार में कम्बल,घी,बादाम, मिठाई व खिलौने देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
