Doordrishti News Logo

दोपहर खेत में आराम कर रही वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंस कर कंठी-कानों के टोप्स लूटे

  • मुंह बांध कर आया लुटेरा
  • वृद्धा को जमीन पर गिराया

जोधपुर,दोपहर खेत में आराम कर रही वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंस कर कंठी-कानों के टोप्स लूटे। मथानिया के तिंवरी रेलवे लाइन के पास में खेत में दोपहर के समय आराम कर रही एक वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंस कर बदमाश कानों के टोप्स और कंठी लूट कर ले गया। बदमाश ने वृद्धा को जमीन पर पटक कर वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और वृद्धा के पति की तरफ से लूट में केस दर्ज किया।मथानिया पुलिस ने बताया कि नखत बन्ना मंदिर के पास में रहने वाले भभूताराम पुत्र देवाराम राव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह नरपतसिंह चारण के जाव में खेत की रखवाली और फसल कटाई में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें – देश के पहले रेलवे टेस्ट ट्रैक का निर्माण जोधपुर मंडल में प्रारंभ

सोमवार की दोपहर में वह अपनी पत्नी छोटा देवी के साथ में खेत में फसल कटाई कर डोके एकत्र कर रहे थे। वह गायों के लिए चारा लेकर अपने घर आया गया और उसकी पत्नी खेत पर ही खाट लगाकर सो गई। इतने में एक बदमाश मुंह बांध कर आया और उनकी पत्नी को जमीन पर गिराकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर गले से कंठी और कानों के टोप्स छीन लिए। लूटा गए सोने के आइटम डेढ़ तोला वजनी है।मथानिया पुलिस को सूचना मिलने पर मौका तस्दीक के साथ रेलवे लाइन के आस पास सर्च किया गया। मगर बदमाश का सुराग हाथ नहीं लग पाया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: