आईसीएमआर में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

जोधपुर,आईसीएमआर में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन। राष्ट्रीय असंचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान,आईसीएमआर जोधपुर में हिन्दी पखवाडा कार्यक्रमों के अंतर्गत आज पूर्ण दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. हरिदास व्यास को आमंत्रित किया गया। संस्थान के वैज्ञानिक ‘सी‘ एवं राजभाषा प्रभारी डॉ.रमेश कुमार हुडा ने स्वागत किया और उनका परिचय दिया।

यह भी पढ़ें – न्याय क्षेत्र को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री

डॉ.हरिदास व्यास ने अपने संबोधन में संस्थान के समस्त स्टाफ को हिन्दी में अपना कार्य जारी रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी विरासत है। नासा के वैज्ञानिकों ने भी माना है कि संस्कृत और हिन्दी भाषाओं में सबसे सरलता पूर्वक डिकोडिंग की जा सकती है। उन्होंने याद दिलाया कि संयुक्त राष्ट्र में पहली बार हिन्दी का प्रयोग पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और अब वर्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ‘जी-20‘ कार्यक्रम एवं दुनिया भर के अनेक देशों में अपने संबोधन हिन्दी में दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिन्दी में अन्य भाषाओं के शब्द समाहित किए गए हैं। इससे भाषा समृद्ध ही होती है। आज रूसी भाषा में लाठी और घेराव शब्दों को ज्यो का त्यों अपना लिया गया है। डॉ.व्यास ने वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दों का अनुवाद न करके उन्हें देवनागरी में लिखे जाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें – रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने किया जोधपुर कारखाने का निरीक्षण

संस्थान की अनुवाद अधिकारी डॉ. कंचन बाला ने संस्थान के समस्त स्टाफ को ‘कम्प्यूटर पर हिन्दी का प्रयोग‘ विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने युनिकोड,अनुवाद,युनिकोड और कृतिदेव फॉन्ट में किए गए कार्य का फेर-बदल और वाॅइस टाइपिंग के बारे में बताया। केरकर के अंत में संस्थान की अनुवाद अधिकारी डॉ. कंचन बाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews