Doordrishti News Logo

बाजेगाजे के साथ निकला मोक्षरत्नाश्री का वरघोड़ा

तप अनुमोदना में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

जोधपुर,जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वाधान में साध्वी मोक्षरत्ना के समोवसरण तप आराधना निर्विघन पूर्णाहुति के निमित्त तीन दिवसीय महोत्सव के तहत बाजे- गाजे के साथ भव्य वरघोड़ा निकाला गया। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में सिद्धेशचंद्रसागर सिद्धचंद्रसागर साध्वी आदि के सानिध्य में साध्वी मोक्षरत्ना समवसरण तप आराधना निर्विघन पूर्णाहुति के निमित्त पारणा कर आराधना क्रिया भवन से वरघोड़ा मोती चोक,त्रिपोलिया बाजार, कटला बाजार चांदी हॉल, सिरे बाजार होते हुए पुनः क्रिया भवन पंहुंचा जहां साधु साध्वी सहित सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें – बाबा रामदेव जयंती आज,मसूरिया मंदिर में होगी विशेष पूजा

क्रिया भवन में चंद्रशेखर मंहक मेहता परिवार द्वारा संघ स्वामीवात्सलय का आयोजन हुआ। सभी लाभार्थियों परिवार व अतिथियों का तपागछ संघ की ओर से अभिनंदन किया गया। उपाध्यक्ष भेरूमल मेहता,सचिव उम्मेदराज रांका, दीपक सिंघवी,महेंद्र बोरा, केवलराज सिंघवी, बलवंत खिवसरा, दिनेश ‌पोरवाल‌,ललित पोरवाल,मनीष मेहता विनायकिया व समस्त ट्रस्ट मंडल सदस्यों ने महोत्सव का लाभ लेने वाले सभी का आभार जताया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: