Doordrishti News Logo

डाक्टर अरविन्द माथुर की टीम द्वारा वरिष्ठ जन की नि:शुल्क मेडिकल जाँच

जोधपुर, शहर के प्रख्यात डाक्टर व मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरविन्द माथुर व उनकी टीम द्वारा लगभग 50 वरिष्ठ जनों के स्वास्थ्य की निःशुल्क विस्तृत जाँच की गई। इस जांच में देखने-सुनने,स्मृति,बीपी,ब्लड शुगर-HbAIC,शारीरिक क्रिया (फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा)-शारीरिक शक्ति की विशेषज्ञों द्वारा जाँच की गई। अन्त में डाक्टर अरविन्द माथुर द्वारा समस्त रिपोर्ट देखने के पश्चात,रोग निदान के लिये उचित परामर्श दिया गया।

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाई राधाष्टमी,पूजन व श्रृंगार किया

वरिष्ठ जनों के मेडिकल जाँच में डॉ.निखिल माथुर,डॉ.रश्मि राजपाल सिंह,डॉ.प्रियदर्शी पाटनी,पुलकित पुरोहित,गोपाल सोलंकी,साहिल गौरी, विनोद शर्मा,रूपेश पुरोहित,ख़ुशबू शर्मा,राकेश माथुर,आसिफ़ और श्रवण का सराहनीय योगदान रहा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: