Doordrishti News Logo

स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

जोधपुर ग्रामीण,ग्राम पंचायत बनाड़ में सोमवार को स्कूटी वितरण समारोह बिलाड़ा विधायक हीराराम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। स्थानीय विधायक कोष से स्वीकृत 11 लाख रुपए की 12 इलेक्ट्रीक स्कूटियां दिव्यांगों को वितरित की गई। हीराराम ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा निःशुल्क स्कुटी योजना के तहत पांच हजार स्कुटियां प्रतिवर्ष वितरण,विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना,पालनहार योजना,सुखद दाम्पत्य जीवन योजना,छात्रवृति योजना,विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण अनुदान योजना,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,विशेष विद्यालय, हॉप वे होम्स,विमंदित एवं मानसिक पुनर्वास गृह,दिव्यांग महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन वर्तमान में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

इलेक्ट्रिक स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांगजनों ने बताया कि उनके रोजमर्रा के काम करने में आसानी होगी। कार्यक्रम में मंडोर प्रधान सुरता सेगवा,मिश्रीलाल छाबा,सरपंच बावरला मुकनाराम विश्नोई,सरपंच पीथावास पोकरराम विश्नोई, श्याम लाल गोदारा, जिला अधिकारी,रमेशचन्द्र पंवार,पूनम चंद, रविन्द्र कुमार,रवि दाधिच,राजूसिंह एवं विनित सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: