सूर्यनगरी एक्सप्रेस होगी एलएचबी रैक से संचालित

जोधपुर,सूर्यनगरी एक्सप्रेस होगी एलएचबी रैक से संचालित।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर- बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें – अलग अलग हादसों में दो की मौत

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 12479/ 12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस- जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर से 11सितंबर से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 12सितंबर से एलएचबी कोच से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 फर्स्ट एसी,2 सैकण्ड एसी,4 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनोमी,7 द्वितीय शयनयान,4 साधारण श्रेणी,2 पॉवरकार श्रेणी डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews