प्रतापनगर सदर के हिस्ट्रीशीटर का खंजर दिखा वारदात को अंजाम,चेन लूटी

  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पांच घंटे में आरोपी को बापर्दा किया दस्तयाब 
  • अब तक 16 प्रकरण आए सामने

जोधपुर,प्रतापनगर सदर के हिस्ट्रीशीटर का खंजर दिखा वारदात को अंजाम,चेन लूटी। शहर में अल सुबह बोम्बे मोटर के समीप दो व्यक्तियों से मारपीट कर खंजर निकाल चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीडि़तों ने विरोध किया और खंजर और बाइक को पकड़ लिया। आरोपी गाड़ी और हथियार को छोडक़र भाग गया,मगर चेन ले गया। पुलिस को सूचना मिलते ही हरकत में आई और बाइक से पहचान की। आरोपी को पांच घंटे की  मशक्कत कर पकड़ लिया गया। उसे बापर्दा रखा गया है। पकड़ा गया आरोपी जमानत पर चल रहा था और प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पहले से ही 16 प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत की जनसुनवाई नही होगी

इधर इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में रोष भी व्याप्त हो गया। उन्होंने पुलिस के सामने विरोध भी प्रकट किया,मगर आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दिए जाने पर शांत हो गए। जानकारी के अनुसार अरिहंत नगर के रहने वाले विकास कांकरिया अपने 70 वर्षीय ससुर भंवरलाल दुग्गड़ के साथ शक्तिनगर गली नंबर 6 स्थित स्थानक से जैन मुनि के दर्शन कर सुबह सवा पांच अपने घर अरिहंत नगर के लिए निकले। तब पहले से ही जालोरी गेट से एक युवक उनके पीछे लगा हुआ था। जब वे बोंबे मोटर के समीप पहुंचे तब विकास कांकरिया ने पूछा था कि किसलिए पीछा कर रहे हो। इस पर बदमाश अपनी बाइक से उतरा और खंजरनुमा हथियार निकाल लिया और चेन झपटने लगा। तब विकास कांकरिया ने एक हाथ से बचाव के लिए खंजर को पकड़ लिया इससे तो वह उसके हाथ में आ गया और संभल कर बाइक सवार को पकडऩे लगे तब वह बाइक छोड़ चेन लेकर वहां से भाग गया।

नागौर जाने का था प्लान 
विकास कांकरिया की तरफ से जानकारी दी गई कि उसकी पत्नी ने उपवास किए हैं और परिवार सहित नागौर जाने का कार्यक्रम था। इसलिए आज सुबह वह ससुर भंवरलाल के साथ पहले जैन स्थानक शक्ति नगर पावटा गए थे। आरोपी उनका जालोरी गेट से ही पीछा कर रहा था। बोंबे मोटर के पास पहुंचने पर वारदात को अंजाम दिया। विकास कांकरिया ने हिम्मत दिखाते हुए उसका खंजर पकड़ लिया और बाइक को भी पीछे से पकड़ा। मगर आरोपी खंजर और बाइक को छोड़ कर भाग निकला।

16 मामले है दर्ज,प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर
एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजणा ने बताया कि आरोपी जगदंबा कॉलोनी हाल आरआर स्टील के पीछे श्मशान रोड निवासी सिकंदर पुत्र मुश्ताक को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ पहले से ही 16 मामले दर्ज हैं। जिसमें छीना झपटी,मारपीट,आर्म्स एक्ट,चाकूबाजी के हैं। वह प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews