Doordrishti News Logo

ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने पर होगी सख्त कार्यवाही

  • संयुक्त अभियान चलाकर पेंट्रीकारों,पार्सल यानों,रिफ्रेशमेंट रूम व कोचों की सघन जांच
  • नियमों का उल्लंघन करने पर है कठोर सजा का प्रावधान

जोधपुर,ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने पर होगी सख्त कार्यवाही। रेलवे ने साफ कहा है कि ट्रेन में सफर करने के दौरान ज्वलन शील पदार्थ साथ लेकर चलने वाले यात्रियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत शनिवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की विभिन्न ट्रेनों व प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर औचक जांच कर यात्रियों को इसके प्रति जागरूक किया गया।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करना न सिर्फ जानलेवा है अपितु एक दंडनीय अपराध भी है। उन्होंने बताया कि रेलवे एक्ट 1989 की धारा 164 और 165 के तहत अगर कोई यात्री ट्रेन में पटाखे,स्टोव, गैस,पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर करते हुए पाया जाता है तो उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा यात्री को तीन साल की जेल भी हो सकती है।

अपराध की कहानी यहां पढ़िए- परिवादी हरियाणा जेल में बंद रहा, साझेदार ने क्रेडिट कार्ड से 14.37 लाख का गबन कर डाला

उन्होंने कहा कि ट्रेन अथवा रेल परिसर में अनाधिकृत रूप से गैस या स्टोव जलाना मना है तथा केरोसिन और पेट्रोल अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों के साथ रेल यात्रा करने पर प्रतिबंध है। इधर शनिवार को रेलवे के वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल ने एक संयुक्त अभियान चलाकर जोधपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों जोधपुर,लूणी, मेड़ता,नागौर,फलोदी, जैसलमेर,रामदेवरा इत्यादि पर औचक जांच कर यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ नहीं लेकर चलने के प्रति जागरूक किया।सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत ट्रेन न. 04826, जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस,14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस,14888 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस,14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों की सघन जांच की गई जिनमें किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर वेंडर्स व पार्सल कार्यालयों में स्टाफ को इसके लिए अतिरिक्त्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।

खंगाले गए रेलवे रिफ्रेशमेंट रूम और पेंट्री कार
अभियान के दौरान नागौर रेलवे स्टेशन पर रिफ्रेशमेंट रूम,ट्रेन 22631,मदुरै- बीकानेर एक्सप्रेस की पेंट्री कार,ट्रेन 19720 सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस के पार्सल वान में बुक वाहनों के फ्यूल टैंकों के साथ ट्रेन 22422/22421 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर एक्सप्रेस,22978 जोधपुर- जयपुर इंटरसिटी, 14813 जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस वे 14892 जोधपुर- हिसार एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोचों में ज्वलनशील पदार्थ की उपलब्धता की दृष्टि से गहन जांच की गई जिनमें कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं पाई गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026