नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो व फोटो वायरल करने का फरार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो व फोटो वायरल करने का फरार आरोपी गिरफ्तार।कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसके वीडियो व फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – डीजल शेड में रेलकर्मियों का सीपीआर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
झंवर थानाधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि 18 अगस्त को एक युवती ने शिकायत दी थी। इसमें बताया कि बालोतरा के आकड़ली निवासी छोगाराम देवासी उसकी नाबालिग बहिन को पिछले एक साल से डरा डरा-धमकाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। बहिन के वीडियो व फोटो उसके परिवार के वाट्सएप नंबर भेजकर वायरल कर दिए। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी,जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वह पुलिस अभिरक्षा में है।
दूरदृष्टि न्यूज की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews