एम्स अस्पताल में फर्जी पुलिस वाला बनकर स्टाफ को तंग करने वाला गिरफ्तार
ऑपेरशन गरिमा
जोधपुर,एम्स अस्पताल में फर्जी पुलिस वाला बनकर स्टाफ को तंग करने वाला गिरफ्तार।शहर की बासनी पुलिस ने एम्स अस्पताल में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह खुद को पुलिस वाला बताकर स्टाफ और लोगों को तंग कर रहा था। गोपनीय शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- शातिर नकबजनों का एक साथी गिरफ्तार,वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स अस्पताल की एक महिला नर्सिंग कर्मी की गोपनीय शिकायत मिली थी। इसमें बताया कि एक व्यक्ति एम्स अस्पताल परिसर में लोगों और स्टाफ को तंग परेशान कर रहा है और खुद को पुलिस कर्मी बताता है। इस पर पुलिस की टीम को लगाकर आरोपी पीपाड़शहर के जाखड़ों का बास भुंडाना निवासी परसराम पुत्र बददेव राम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की कार्रवाई ऑपेरशन गरिमा के तहत की गई। पुलिस की टीम में प्रोबेशनर एसआई रीना कुमारी,एएसआई रामनारायण एवं कांस्टेबल दिनेश शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews