जोधपुर, महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र आयुक्तालय जोधपुर का इस साल का तृतीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। इसी के साथ चतुर्थ शिविर शुरू हो गया।

पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला विश्नोई ने बताया कि महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हे आत्मरक्षा हेतु सशक्त बनाने, अपने अधिकारों व कानूनों के बारे में सजग करने

Third self-defense training camp concluded, fourth started

एवं महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा कुड़ी भगतासनी में अध्ययन कर रही कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की कुल 55 बालिकाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया।

Third self-defense training camp concluded, fourth started

उक्त साप्ताहिक प्रशिक्षण बैच का आज समारोह पूर्वक समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्या भागीरथ राम ज्याणी की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आत्मरक्षा की तकनिक का सामूहिक व व्यक्तिगत प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Third self-defense training camp concluded, fourth started

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय जोधपुर में अध्ययन कर रही छात्राओं को मानसिक रूप से सक्षम बनाने हेतु इण्डोर प्रशिक्षण में एसआई किरण, एएसआई कुशालराम एवं आउटडोर कक्षाओं में संतोष, सुशीला, धार्माराम एवं शक्ति टीम द्वारा सरल रक्षा तकनिकों का शारीरिक प्रशिक्षण देना आरम्भ किया गया है।