हैण्डीक्राफ्ट पॉलिश ठेकेदार ने चेक चुराकर 3.80 लाख निकाले

जोधपुर,हैण्डीक्राफ्ट पॉलिश ठेकेदार ने चेक चुराकर 3.80 लाख निकाले। शहर के झालामंड क्षेत्र में चल रही एक हैण्डीक्राफ्ट इकाई के मालिक के बैंक की चेक बुक चुराने के बाद तीन बार में 3.80 लाख रुपए निकाल लिए गए। मालिक ने इस बारे में पॉलिश ठेकेदार पर चेक चुराकर रकम उठाने का आरोप लगाया और धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है। कुड़ी भगतासनी थाने में एच-19 शास्त्रीनगर निवासी विकास पुत्र दौलतराज मेहता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह आर्ट इंटरनेशनल में भागीदार है। फैक्ट्री में हैण्डीक्राफ्ट का कारोबार चलता है।

इसे भी पढ़िए- बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज

गत दिनों उसके आईसीआईसीआई बैंक शाखा चौपासनी रोड से तीन बार में 3.80 लाख की रकम को निकाल लिया गया।जांच में पता लगा कि उसके चेक चुराए गए है। रिपोर्ट में आरोप है कि फैक्ट्री में पॉलिशिंग कार्य करने वाले मोहन लाल ने यह चेक चुराने के बाद बैंक कर्मियों से मिलीभगत कर रकम को उठाया है। जबकि सही में 50 हजार से ज्यादा की रकम पर केवाईसी मांगी जाती है। मगर बैंक कर्मियों से सांठगांठ कर यह रकम निकाली गई। कुड़ी पुलिस अब इसमें पड़ताल में जुटी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews