monthly-music-meeting-of-sangeet-natak-academy-on-tuesday

संगीत नाटक अकादमी की मासिक संगीत सभा मंगलवार को

अमान व एजाज की होगी प्रस्तुति

जोधपुर,संगीत नाटक अकादमी की मासिक संगीत सभा मंगलवार को। देश के ख्यात नाम युवा शास्त्रीय गायक मोहम्मद अमान व सितार वादक एजाज़ ख़ान मंगलवार 25 जुलाई को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की मासिक संगीत सभा में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि आकाशवाणी एंव दूरदर्शन से उच्च ग्रेड के कलाकार व अकादमी युवा पुरस्कार व सारेगामा के विशेष पुरस्कार से सम्मानित ग्वालियर घराने के सिद्धहस्त गायक मोहम्मद अमान देश के प्रतिशिष्ट मंचो पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुति दे चुके हैं। मोहम्मद अमान ने गायन की शिक्षा जफर मोहम्मद से ली है। अकादमी से सम्मानित सितार वादक नियाज मोहम्मद के शिष्य एजाज खान ने कई नामचीन कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है।

ये भी पढ़ें- विश्नोई समाज की केन्द्र के ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

अकादमी की इस नियमित मासिक संगीत सभा में भाग लेने वाले कलाकार अपनी कला प्रस्तुति के साथ-साथ श्रोताओं को संबंधित विद्या के बारे में व्याख्यान द्वारा जानकारी देंगे। अकादमी सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बताया कि मंगलवार शाम 7.30 बजे राज्य मंत्री एवं कला धर्मी रमेश बोराणा के मुख्य आतिथ्य में मासिक संगीत सभा कार्यक्रम अकादमी के सभागार में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews