Doordrishti News Logo

अभा.माहेश्वरी महासभा की नई टीम का पद ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को

  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • जितेंद्र कुमार माहेश्वरी करेंगे शिरकत
  • उद्योगपति हरिमोहन बांगड़ होंगे मुख्य अतिथि
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे अति विशिष्ट अतिथि

जोधपुर,अभा.माहेश्वरी महासभा की नई टीम का पद ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को। माहेश्वरी समाज के सबसे पुराने संगठन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन शनिवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में किया जाएगा। प्रदेश सभा के अध्यक्ष रतनलाल डागा एव जिला सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि उद्घाटन सत्र और पद ग्रहण समारोह के अलावा “राष्ट्र निर्माण में सामाजिक संगठनों की भूमिका” विषय पर व्याख्यान भी होगा,जिसके मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी होंगे। कल आयोजित होने वाले इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष गोपीकिशन मालाणी ने बताया कि देश के 27 प्रदेश सभा के लगभग 200 प्रतिनिधि एवं नेपाल से भी प्रतिनिधि रहेंगे जो आगामी सत्र की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। देश के विभिन्न प्रदेशों से माहेश्वरी समाज बंधु इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसे भी पढ़ें- वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय कथा अलंकरणों की घोषणा

132 साल पुराने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की प्रथम कार्यसमिति बैठक जोधपुर में किए जाने पर पूरे समाज में खुशी की लहर है। पश्चिमी राजस्थान में यह पहला अवसर है जब जोधपुर से कोई समाज के सर्वोच्च पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। इस अवसर पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए महासभा के सभापति संदीप काबरा और उनकी टीम पद ग्रहण करेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमेंट समूह के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़ होंगे जबकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन नव चयनित आईपीएस अधिकारी वेदिका बिहानी करेंगी। इस अवसर पर महासभा के निवर्तमान सभापति श्यामसुंदर सोनी,पूर्व सभापति रामपाल सोनी और बंसीलाल राठी का सानिध्य मिलेगा, जबकि सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल और ट्रेग्रोस समूह के चेयरमैन डीके झंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी का “राष्ट्र निर्माण में सामाजिक संगठनों की भूमिका” विषय पर व्याख्यान रहेगा।

इसे भी पढ़िए- भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा,जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इस कार्यक्रम में सभापति संदीप काबरा,महामंत्री अजय काबरा,संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी और अर्थमंत्री राजकुमार काल्या निर्वाचित हुए थे। कैलाश काबरा गुवाहाटी पूर्वांचल,विनीत केला अलीगढ़ उत्तरांचल,राजेश बिरला कोटा पश्चिमांचल,विजय राठी इटारसी मध्यांचल,अरुण भगड़िया हैदराबाद दक्षिणांचल उपसभापति के रूप में निर्वाचित हुए थे। संयुक्त मंत्री सभापति कार्यालय नारायण राठी रायपुर,संयुक्त महामंत्री कार्यालय जगदीश गुप्ता भीलवाड़ा से निर्वाचित हुए थे। इसी तरह संयुक्त मंत्री के रूप में जमशेदपुर पूर्वांचल से छीतरमल धूत,दिल्ली उत्तरांचल से ओमप्रकाश तापड़िया,अजमेर पश्चिमांचल से रमाकांत बाल्दी, नागपुर मध्यांचल से दिनेश राठी,परली दक्षिणाचल से जुगल लोहिया निर्वाचित हुए थे। कार्यक्रम में महिला संगठन एव युवा संगठन के पदाधिकारियों की भी सहभागिता रहेगी। 22 को ही सुबह 11 बजे बांगड मेडिकल फेल्फेयर सोसायटी की मीटिंग का भी आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता हरिमोहन बांगड करेंगे। माहेश्वरी समाज का यह संगठन देश के 490 जिलों एव 22 देशों में संबंधित कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश एव समाज हितकारी सेवा कार्यो में अनवरत कार्यशील है। कार्यक्रम की तैयारियों में मंत्री माहेश्वरी समाज जोधपुर नंदकिशोर शाह सहित सम्पूर्ण समाज जिला एवं प्रदेश के बंधु सहयोग कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025

स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली

November 18, 2025

घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम

November 18, 2025

आरपीएस चारण ने भी कराया केस दर्ज: कार में तोडफ़ोड़ और केश चोरी का आरोप

November 18, 2025

ज्वैलरी दुकान में घुसकर आभूषण चुराकर ले जाने का आरोप

November 18, 2025