जोधपुर में खुलेगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी
प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान
जोधपुर,जोधपुर में खुलेगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी,जिसके लिए प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में है। इन क्षेत्रों के विस्तार के लिए राज्य सरकार निरंतर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी क्रम में जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
ये भी पढ़ें- स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि के उपयोग के बाद अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी सहमति दी गई है। यूनिवर्सिटी की स्थापना पर 3 चरणों में 499.86 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews