Doordrishti News Logo

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर प्रभावित ट्रेन

जोधपुर,पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनज़र सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त,पश्चिम रेलवे द्वारा पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। रिफंड मौजूदा नियमों के अनुसार स्वीकार्य होगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

इसे अवश्य पढ़ें- चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर 67 ट्रेन निरस्‍त

निरस्‍त होने वाली ट्रेने
1. 13 जून 2023 की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
2. 13 जून 2023 की ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस- गांधीधाम स्पेशल 16 जून 2023 के बजाय 15 जून 2023 को निरस्‍त रहेगी जैसा इससे पहले की खबर में बताया गया है।

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
1. 11 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
2. 10 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
3. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
4. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
5. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
6. 11 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
7. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
8. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 16334 तिरुवनंतपुरम-वेरावल एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
9. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
10. 13 और 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
11. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
12. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
13. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
14. 11 और 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
15. 12 से 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
16. 12 जून और 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
17. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
18. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11092 पुणे-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
19. 11 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
20. 11 और 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस विरमगाम में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
21. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
22. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
23. 12 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
24. 12 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- हापा एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
25. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
26. 10 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
27. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
28. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
29. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 09550 पोरबंदर-भानवड कालालुस में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
30. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज एक्सप्रेस गांधीधाम में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
1. 16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
2. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
3. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
4. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
5. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
6. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
7. 16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
8. 15 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
9. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
10. 13 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
11. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
12. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
13. 13 और 14 जून 2023 की ट्रेन संख्‍या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
14. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस पालनपुर से प्रस्‍थान करेगी।
15. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
16. 16 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
17. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 16505 गांधीधाम-क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (बेंगलुरु) एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
18. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी।
19. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी।
20. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
21. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी।
22. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
23. 12 और 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी।
24. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
25. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22829 भुज-शालीमार एक्‍सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025