Doordrishti News Logo

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा

साल 2021 में हुई थी परीक्षा -शिकायत के बाद परिवाद पर पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर

जोधपुर,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा साल 2021 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसमें एक अभ्यर्थी ने अपने नाम से दो फार्म भरे और किसी अन्य को परीक्षा में बिठा दिया। प्री और मेन में उसका सलेक्शन हो गया। मगर साक्षात्कार से पहले पोल खुल गई। इस बारे में अभ्यर्थी के बारे में किसी ने जयपुर में शिकायत कर दी। इस पर वहां से अब जोधपुर के शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिक दर्ज करने के आदेश जारी हुए है। पुलिस ने नामजद के खिलाफ अब केस दर्ज किया है। पूर्व में इस परीक्षा में कोई नहीं पकड़ा गया था। फर्जीवाड़े का पता लगने पर कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव सुनील पूनिया की तरफ से अब रिपोर्ट दी गई है।

ये भी पढ़ें- कलक्टर ने किया एमडीएमएच के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

थानाधिकारी जोगेेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की तरफ से साल 2021 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।उसकी प्री परीक्षा का एक सेंटर शास्त्रीनगर के राजकीय विशिष्ठ पूर्व सेंटर पर आया था। इसमें जालोर का मालवाड़ा निवासी महिपाल पुत्र राजूराम नाम के अभ्यर्थी को बैठना था,मगर उसने फर्जी अभ्यर्थी दिनेश नाम के शख्स को बिठा दिया।ग्राम विकास अधिकारी की मेन परीक्षा का सेंटर उदयपुर में आया और वहीं पर हुई थी। इसमें भी दिनेश नाम के शख्स ने परीक्षा दी थी। महिपाल द्वारा दो अलग अलग फार्म भरे गए थे। दोनों परीक्षाओं में उसका सलेक्शन हो गया था। मगर साक्षात्कार होने से पहले किसी ने जयपुर में शिकायत कर दी कि महिपाल विश्रोई ने फर्जी तरीका अपनाया है। इस पर उसे साक्षात्कार में रोक दिया गया। जिस पर जांच करवा कर पहले इसकी शिकायत जयपुर कमिश्ररेट में की गई। मगर चूंकि मामले की शुरूआत जोधपुर से होना सामने आने पर अब यहां शास्त्री नगर सेंटर होने के कारण मामला दर्ज कराया गया है। प्रकरण में अब जांच एडीसीपी वेस्ट हरफूलसिंह की तरफ से की जा रही है। पुलिस अब मूल अभ्यर्थी के साथ फर्जी परीक्षार्थी का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: