बाइक सवार युवक पर पाइप से जानलेवा हमला, सिर में लगी चोट
पहले जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित,फिर हमला
जोधपुर,शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र चाणक्य नगर तिराहा के पास दो दोस्तों पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया। उनकी बाइक को रोका और फिर जाति सूचक शब्द बोले। बाद में लोहे के पाइप डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या प्रयास एवं एससी एसटी में प्रकरण दर्ज किया है। एक युवक को नामजद किया गया है। हमले की वजह पता नहीं चली है।
ये भी पढ़ें-युवक के हाथ से मोबाइल झपटा
मूलत: फलोदी के पलीना भीलों का बास हाल पाबूपुरा लालसागर निवासी राकेश पुत्र नैनाराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 4 जून को अपने एक अन्य मित्र राहुल के साथ में बाइक पर सवार होकर चाणक्य नगर तिराहा से निकल रहा था। तब एक बाइक पर तीन चार लोग आए और उनकी गाड़ी को रोक दिया। फिर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किए जाने के साथ पाइप और डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर चोट लगने के साथ टांके आए। घायल हुए राकेश और राहुल को लोगों ने पहले निजी अस्पताल पहुंचाया फिर मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। पीडि़त ने भवानी नाम के शख्स को इसमें नामजद किया है। हमले का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज करने के साथ अब बदमाशों की तलाश आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews